'गड़े मुर्दे उखाड़ना' वाली कहावत को 'गड़े ट्वीट उखाड़ना' से रिप्लेस कर देना चाहिए। क्योंकि ऐसा ही कुछ हो रहा है अक्षय कुमार के साथ। उनका एक ट्वीट ट्विटर वालों ने इतिहास के पन्नों से खोजकर निकाल लिया। ये ट्वीट 2012 का है। इसमें अक्षय पेट्रोल के बढ़ते दामों पर तंज कस रहे हैं। ट्वीट में उन्होंने लिखा-
'पेट्रोल की कीमतें जैसे बढ़ रही हैं, मेरा खयाल है कि हमें अब सड़कों पर निकालने के लिए अपनी साइकिल साफ कर लेनी चाहिए।'
2012 का ये ट्वीट 2018 में इसलिए सुर्खियों में आया क्योंकि आज भी लोग पेट्रोल की कीमतों से परेशान हैं। तब मनमोहन सिंह की सरकार थी, आज नरेंद्र मोदी की सरकार है। लोगों ने अक्षय से पूछना शुरू किया कि आज वो इन कीमतों पर क्या कहेंगे। जब ये ज्यादा हुआ तो अक्षय ने ट्वीट डिलीट कर दिया। ये बात भी ट्विटर वालों ने पकड़ ली और अक्षय को ट्रोल करने लगे।
Akshay Sir, Big Fan! Can you please lend me your bycycle? I'll get it cleaned. https://t.co/uVWnlF6h4o
— Unofficial Sususwamy (@swamv39) May 20, 2018
Hello @akshaykumar why have you deleted this old tweet of yours? At the rate we are going you’ll have to delete all political tweets before May 2014 pic.twitter.com/dejKNx9wR4
— Shivam Vij (@DilliDurAst) May 21, 2018
Hello @akshaykumar why have you deleted this old tweet of yours? At the rate we are going you’ll have to delete all political tweets before May 2014 pic.twitter.com/EtgvWPT1tc
— Deepak Khatri (@Deepakkhatri812) May 21, 2018
The ABVP Pracharak , Canadian Citizen , Padma Shri @akshaykumar Has Deleted His Tweet Regarding #Petrol Price Hike .. Request Him To Re-tweet it back As We Have Reached At Highest #FuelPrice Now .. Or is like 'sarkar ka chakkar babu bhaiyya' .. ! pic.twitter.com/XZmdqc3yJC
— Niraj Bhatia (@bhatia_niraj23) May 21, 2018
यही नहीं, अक्षय कुमार के कुछ और पुराने ट्वीट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जहां वो बार-बार बढ़ते पेट्रोल के दाम पर नाराजगी जता रहे हैं।
Couldn't even get to my house at nite for all of Mumbai was queuing up for #petrol before the prices rocketed again.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 16, 2011
When I saw Rs. 62 trending, I thought it must be either the reduced petrol price or some new scam of Rs. 62 crores but… http://t.co/tJBnnZwG
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 15, 2012
वैसे ट्विटर वालों के दिमाग में आए सवालों में कोई बुराई नहीं है। ट्विटर वाले बेचारे तो बस इतना जानना चाहते हैं, अगर 2012 में 75 रुपये पर पहुंची कीमत अक्षय को ज्यादा लग रही थी, तो 2018 में 80 के पार जा चुके पेट्रोल पर अक्षय के क्या विचार हैं?
अक्षय मोदी सरकार के रहते नेशनल अवॉर्ड पा चुके हैं और पिछले कुछ समय से एयरलिफ्ट, रुस्तम, टॉयलेट-एक प्रेम कथा, पैडमैन जैसी देशभक्ति और सामाजिक मुद्दों वाली फिल्मों में नजर आ चुके हैं। जानने वाले जानते हैं कि अक्षय क्यों चुप हैं।