Advertisement

'कैम्ब्रिज एनालिटिका की तरह फेसबुक के और डेटा उल्लंघन हो सकते हैं'

अपने उपयोगकर्ताओं के डेटा के दुरुपयोग को लेकर आलोचनाओं से घिरे फेसबुक का मानना है कि उपयोगकर्ताओं के...
'कैम्ब्रिज एनालिटिका की तरह फेसबुक के और डेटा उल्लंघन हो सकते हैं'

अपने उपयोगकर्ताओं के डेटा के दुरुपयोग को लेकर आलोचनाओं से घिरे फेसबुक का मानना है कि उपयोगकर्ताओं के निजी डेटा के उल्लंघन के और मामले सामने आने की आशंका है।

कंपनी की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) शेरिल सैंडबर्ग ने कहा है कि कंपनी ऑडिट कर रही है लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि डेटा उल्लंघन के और मामले सामने आ सकते हैं।

उन्होंने एनबीसी से इंटरव्यू में कहा , ‘‘मैं यहां बैठकर यह नहीं कह रही हूं कि और मामले सामने नहीं आने जा रहे हैं क्योंकि हम यहां हैं।’’ उन्होंने इस बात पर बल दिया है कि सोशल मीडिया कंपनी ने सदैव निजता की देखभाल की है लेकिन मैं मानती हूं कि संतुलन बिगड़ गया।

पिछले महीने एक व्यक्ति ने खुलासा किया था कि कैम्ब्रिज एनालिटिका ने फेसबुक उपयोगकर्ताओं की जानकारी के बगैर पांच करोड़ से अधिक प्रोफाइलों की निजी सूचना पाने के लिए थर्ड पार्टी एप्प का इस्तेमाल किया था। यह व्यक्ति पहले कैम्ब्रिज एनालिटिका में काम कर चुका है।ॉ

(पीटीआई से इनपुट)

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad