Mumbai Rain: बॉलीवुड स्टार्स ने ऐसे बयां की परेशानी-
अनुपम खेर
अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि उनकी कार भारी बारिश में फंस गई है। इसके बाद उतरकर वो बाहर आए और बांद्रा में अपने एक दोस्त को बुलाया। फिलहाल अभी वो सुरक्षित अपने घर में हैं।
महेश भट्ट
महेश भट्ट ने एक के बाद एक दो ट्वीट किए। पहले ट्वीट में उन्होंने बताया कि कैसे उनकी दो बहनें खार वेस्ट में लगभग डूबने ही वाली थीं। वहीं, दूसरे ट्वीट में उन्होंने बताया कि कुछ अजनबियों ने उन्हें समय रहते कार से निकालने में मदद की।
Wake up Mumbai !! This is the worst monsoon 'nightmare' !!! Just spoke to 2 of my sisters. They almost drowned in Khar West.
— Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt) August 29, 2017
"We were pulled out of our car just in time by generous strangers." ( Khar West , Mumbai. 4:30 pm ) pic.twitter.com/XfxOiE4uXn
— Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt) August 29, 2017
आर. माधवन
आर. माधवन भी बारिश में निकल तो पड़े थे, लेकिन उनकी कार ने उनका साथ नहीं दिया और उनकी गाड़ी रास्ते में ही बंद हो गई। माधवन की ये वीडियो आप भी देखिए।
नील नीतीश मुकेश
नील भी बारिश में कार लेकर बाहर निकले थे और उन्होंने अपना ड्राइव करते हुए वीडियो बनाकर शेयर किया और लिखा कि ऐसा लग रहा है जैसे वो समुद्र में ड्राइविंग कर रहे हैं।
दिया मिर्जा
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने भी अपने घर से ही भारी बारिश का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया।
पूजा भट्ट
पूजा भट्ट ने भी एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिख रहा है कि उनके घर के पास कैंपस में पानी भर गया है और कुछ लोग खेल रहे हैं।
बारिश के बीच सितारों की सलाह
बता दें कि मंगलवार को शहर में लगातार बारिश के हाइटाइड की चेतावनी के बाद बॉलीवुड के कई स्टार्स ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी। प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए कहा कि लोग अपने घर में ही रहने की कोशिश करें और हो सके तो दूसरों को रहने की जगह उपलब्ध कराएं।
BMC helpline 1916. Police Helpline 100..Home is the safest.. for most. Find shelter and give shelter. Be safe Mumbai #mumbairains
— PRIYANKA (@priyankachopra) August 29, 2017
वहीं, दूसरी ओर एक्टर फरहान अख्तर ने भी लोगों को हेल्पलाइन नंबर शेयर किया जिसके जरिए बारिश में फंसे लोगों को खाने और रहने जैसी जरूरी चीजों को आसानी से मिल सकती है। इसके अलावा गुल पनाग भी फैन्स को ट्वीट के जरिए कह रही हैं कि अगर कोई अपने घर की ओर लौट रहा है तो वह घर में कम से कम एक दिन के खाने और पानी का बंदोबस्त करता चले। गुल पनाग ने एक तस्वीर शेयर करके भी मुंबई में भारी बारिश होने की जानकारी अपडेट की है।
Please RT. #mumbaiheroes pic.twitter.com/ACyB81Um0g
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) August 29, 2017
I don't think anyone is 'celebrating' or trying to trend #MumbaiRains . Hashtags are used as you know to collate/curate posts on a subject. https://t.co/l8RtdVOmzp
— Gul Panag (@GulPanag) August 29, 2017
गौरतलब है कि मुंबई में लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए आफत बन गई है। कई इलाकों में बुधवार सुबह भी बारिश हुई। बारिश के कारण अब तक 6 लोगों की जान चली गई है। विक्रोली के वर्षा नगर में इमारत ढहने से 3 लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए हैं। वहीं, विक्रोली के सूर्य नगर में भूस्खलन से दो लोगों की मौत की खबर है। बता दें कि मूसलाधार बारिश का असर रेल, सड़क, हवाई सफर सब पर भी पड़ा।