Advertisement

नीतीश के इस्तीफे पर मोदी का ट्वीट, 'भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में जुड़ने पर दी बधाई'

बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार के लिए नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है।
नीतीश के इस्तीफे पर मोदी का ट्वीट, 'भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में जुड़ने पर दी बधाई'

बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार के लिए नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा- भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में जुड़ने के लिए नीतीश कुमार जी को बहुत-बहुत बधाई। सवा सौ करोड़ नागरिक ईमानदारी का स्वागत और समर्थन कर रहे हैं। 

आगे उन्होंने जोड़ा, ''देश के, विशेष रूप से बिहार के उज्जवल भविष्य के लिए राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर भ्रष्टाचार के खिलाफ एक होकर लड़ना,आज देश और समय की माँग है।''

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad