Advertisement

कलाम के सम्‍मान में नए-नए अभियान, कलाम नोट की मांग

हमेशा नई पीढ़ी को प्रेरणा देने वाले पूर्व राष्‍ट्रपति डॉ. एपीजे अब्‍दुल कलाम को पूरा देश सलाम कर रहा है। उनके सम्‍मान में तरह-तरह के अभियान शुरू हो चुके हैं। कोई महात्‍मा गांधी की तरह उनकी तस्‍वीर वाले रुपये के नोट छापने की मांग कर रहा है तो कुछ लोग औरंगजेब रोड का नाम बदलकर कलाम के नाम पर रखने की वकालत कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनकी याद में एक पेड़ लगाने के लिए भी एक ऑनलाइन कैंपेन शुरू किया गया है। केंद्र सरकार पहले ही राष्‍ट्रीय आविष्‍कार मिशन का नाम कलाम के नाम पर रखने का ऐलान कर चुकी है। लेकिन जिस तरह पूरे देश में मिसाइल मैन और जनता के राष्‍ट्रपति के प्रति सम्‍मान की लहर दौड़ रही है, आने वाले दिनों में कलाम के नाम पर अभियानों की बाढ़ आ सकती है।
कलाम के सम्‍मान में नए-नए अभियान, कलाम नोट की मांग

गांधी की तर्ज पर कलाम के नोट

गैर-सरकारी संस्‍था पॉलिसी संवाद ने डॉ. एपीजे अब्‍दुल कलाम के सम्‍मान में रुपये के नोट छापने की मांग उठाई है। इसके लिए सोशल मीडिया पर एक अभियान शुरू किया गया है, जिसे कांग्रेस से जुड़े शहजाद पूनावाला जोर-शोर से आगे बढ़ा रहे हैं। अभियान के तहत कलाम की तस्‍वीर वाले नोटों की फोटो खूब शेयर की जा रही हैं। शहजाद पूनावाला ने ट्विटर पर लिखा है कि डॉ. एपीजे अब्‍दुल कलाम की याद में भारत को करंसी नोटों की नई सीरीज नहीं छापनी चाहिए?

 

औरंगजेब रोड का नाम बदलने की मुहिम 

डॉ. कलाम के निधन के बाद एक बार फिर दिल्‍ली में औरंगजेब रोड का नाम बदलने की मुहिम शुरू हो गई है। दिल्‍ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी पहले ही यह मांग उठा रही है। लेकिन अब भाजपा समर्थकों ने भी औरंगजेब रोड का नाम बदलकर कलाम के नाम पर रखने अभियान छेड़ दिया है। इसके समर्थन में वाट्स एप पर खूब मैसेज शेयर किए जा रहे हैं। 

A whatsapp campaign asking for Aurangzeb Road to be renamed APJ Abdul Kalam road is gathering force. does deserve the honour.

कलाम की याद में एक पेड़ 

कई लोग देश के पूर्व राष्‍ट्रपति की याद में नेक काम करने की मंशा जाहिर करते हुए कलाम की याद में एक पेड़ जैसे अभियान भी चला रहे हैं। 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad