Advertisement

रेड क्रॉस को हटाना पड़ा नस्लवादी पोस्टर

अश्वेत बच्चों को नॉट कूल (यहां असभ्य पढ़ें) दिखाने वाला एक स्विमिंग पूल पोस्टर जारी करने के लिए अमेरिकन रेड क्रॉस सोसाइटी की सोशल मीडिया पर जम कर आलोचना हो रही है। इसके बाद इस पोस्टर को जारी करने वाली संस्था को माफी मांगनी पड़ी।
रेड क्रॉस को हटाना पड़ा नस्लवादी पोस्टर

पोस्टर में दिखाया गया है कि कोलोराडो के फोर्ट मोर्गन में एक स्विमिंग पूल में बच्चों का एक समूह विभिन्न गतिविधियां कर रहा है। इस पोस्टर में नियमों का पालन करने या नहीं करने संबंधी गतिविधियों को कूल और नॉट कूल के रूप में वर्गीकृत किया गया है।

अच्छा व्यवहार करने वाले बच्चों को कूल दिखाया गया है और ये सभी बच्चे श्वेत हैं। जबकि बदमाशी कर रहे बच्चों को नॉट कूल दिखाने के कारण ट्विटर पर लोगों ने नाराजगी जताई है। वॉशिंगटन के यूजर जॉन सावयेर ने कहा, रेडक्रॉस को इस पोस्टर को बदल देना चाहिए क्योंकि यह घोर नस्लवादी है।

रेड क्रॉस ने बी कूल, फॉलो द रूल शीर्षक वाले इस पोस्टर के लिए माफी मांगी है। संगठन ने एक बयान में कहा, अमेरिकन रेड क्रॉस हमारे द्वारा जारी जल सुरक्षा संबंधी एक पोस्टर के संबंध में जताई गई चिंताओं को लेकर संवेदनशील है। हम पैदा हुई हर प्रकार की गलतफहमी के लिए माफी मांगते हैं, क्योंकि हमारा इरादा किसी की भावना को ठेस पहुंचाना कतई नहीं है।

एनबीसी ने संगठन के हवाले से कहा, देश के सबसे पुराने एवं सबसे बड़े मानवीय संगठनों में शामिल होने के नाते हम विविधता एवं समावेशिता के प्रति प्रतिबद्ध हैं। हमने हमारी वेबसाइट और स्विम ऐप से पोस्टर हटा दिया है। हमने अपने सभी सहयोगियेां से यह पोस्टर हटाने का आग्रह किया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad