अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले के बाद लोग सोशल मीडिया पर अपना आक्रोश खुलकर जाहिर कर रहे हैं। गुस्से का आलम यह है कि कई लोगों ने कश्मीर के लोगों पर ही सवाल उठा दिए। जिसके बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह इन लोगों करारा जवाब दिया है।
राजनाथ सिंह ने कश्मीर के लोगों की तारीफ की और कहा कि सारे कश्मीरी आतंकवादी नहीं होते। साथ ही गृह कहा कि यह उनकी जिम्मेदारी है कि वह पूरे देश में अमन-चैन का राज सुनिश्चित करें।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल अमरनाथ हमले को गृह मंत्री ने ट्वीट किया कि हमले के बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी निंदा से यह साबित होता है कि कश्मीरियत अभी भी जीवित है।
The people of Kashmir have strongly condemned the terror attack on Amarnath yatris. It shows the spirit of Kashmiriyat is very much alive.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) 11 July 2017
गृहमंत्री के इस ट्वीट के बाद कई लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। यहां तक कि एक ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल (मेक माय ट्रिप) की एडिटर ने भी राजनाथ को निशाने लेते हुए कहा कहा कि किसे परवाह है कि कश्मीरियत जीवित है कि नहीं। उन्हें यात्रियों को निशाना बनाने वाले आतंकियों को सजा दिलवाने पर फोकस करना चाहिए।
लेकिन ट्रोल कर रहे लोगों को राजनाथ ने करारा जवाब दिया। राजनाथ ने एडिटर को कहा कि उन्हें इस बात की परवाह है और यह उनका काम है कि वह सुनिश्चित करें कि पूरे देश में अमन-चैन कायम हो। साथ ही राजनाथ ने कहा कि सारे कश्मीरी आतंकवादी नहीं होते। हालांकि बाद में बाद एडिटर ने अपना टि्वटर अकाउंट डिलीट कर दिया।
Ms Kalra I certainly do. It is absolutely my job to ensure peace & tranquility in all parts of the country. All Kashmiris are not terrorists https://t.co/YdTnjDND9i
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) 11 July 2017
इसके बाद भी ट्विटर यूजर गृहमंत्री पर निशाना साधते रहे।
विरोधियों ने की तारीफ
इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने राजनाथ के इस बयान के उनकी जमकर प्रशंसा की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''मैं गृह मंत्री को सलाम करता हूं। उन्होंने बिल्कुल सम्मानजनक और माकूल बयान दिया है। मैं उम्मीद करता हूं कि सभी सांप्रदायिक उत्तेजना को इससे विराम लगेगा।''
I salute the Home Minister for this fine, honourable and utterly accurate statement. I hope all the sectarians fomenting trouble take note. https://t.co/cypZ0THtxw
— Ramachandra Guha (@Ram_Guha) 11 July 2017
राजनाथ की तारीफ ना केवल गुहा ने की, बल्कि सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील और भाजपा के आलोचक माने जाने वाले प्रशांत भूषण ने भी बयान पर ट्वीट कर कहा, ''मोदी कैबिनेट में सुषमा स्वराज और राजनाथ सिंह दूसरे स्टेट्समैन के तौर पर उभर रहे हैं। राजनाथ ने बिल्कुल परिपक्व और संवेदनशील बयान दिया है।''
Like Sushma Swaraj, Rajnath Singh is emerging as another Statesman in the Modi Cabinet. Most mature & sensible tweet by him https://t.co/MtbDdAfzDK
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) 11 July 2017
वहीं भाजपा की नीतियों को लेकर लगातार हमले बोलने वाले जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने राजनाथ सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा, ''शाबाश राजनाथ जी। आपको लेकर मेरे मन में सम्मान और प्रशंसा है। मैं आपको सलाम करता हूं। आज के समय में इस स्टेट्समैनशिप और नेतृत्व के लिए धन्यवाद।''
Bravo @rajnathsingh ji. You have my respect & admiration. I salute you. Thank you for your statesmanship & leadership today. https://t.co/At2daqlnEI
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) 11 July 2017
बता दें कि राजनाथ सिंह को भले ही विरोधियों की तारीफ मिल रही हो लेकिन अधिकतर ट्विटर यूजर उन्हें ट्रोल करने से बाज नहीं आ रहे हैं।