भारतीय जनता पार्टी के मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक अपने 'पौराणिक ज्ञान' की वजह से चर्चा में रहते हैं। वे अक्सर बताते हैं कि भारत के पास सब कुछ पहले से ही था। ताजा मामला त्रिपुरा के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री बिप्लब देब का है।
बिप्लब देब ने बताया है कि भारत में टेक्नोलॉजी महाभारत के समय से विकसित है। महाभारत के दौरान इंटरनेट, सैटेलाइट जैसी सुविधाएं उपलब्ध थीं क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता तो संजय धृतराष्ट्र को युद्ध का विवरण कैसे सुनाते।
बिप्लब देब ने बाद में अपने बयान का बचाव किया। उन्होंने कहा कि ‘संकीर्ण’ सोच वाले लोगों के लिए इस पर विश्वास करना कठिन है।
Narrow minded people find it tough to believe this. They want to belittle their own nation & think highly of other countries. Believe the truth. Don't get confused & don't confuse others: Tripura CM Biplab Deb on his claim 'internet & satellite existed since Mahabharata era' pic.twitter.com/pVAMCTZHEo
— ANI (@ANI) April 18, 2018
इससे पहले भाजपा नेता हर्षवर्धन ने कहा था कि स्टीफन हॉकिंग ने भी माना था कि आइंस्टीन की थ्योरी से आगे वेद हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी भी भगवान गणेश और सर्जरी वाले बयान को लेकर चर्चा में आए थे। पुष्पक विमान को लेकर तमाम दावे भाजपा के कई नेता करते ही रहे हैं।
अब बिप्लब देब का यह 'इंटरनेट' वाला बयान इंटरनेट पर ही छा गया है। लोग सोशल मीडिया पर इसे लेकर व्यंगात्मक टिप्पणियां कर रहे हैं। साथ ही वो ये संभावनाएं भी तलाश रहे हैं कि महाभारत काल में अगर इंटरनेट होता तो क्या होता?
देब के इस बयान पर कई जोक और मीम्स बन चुके हैं।
एक ट्विटर हैंडल ने एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि प्राचीनकालीन लैपटॉप में महाभारत देखते लोग।
People watching live Mahabharata fight event on ancient Laptop (827 BCE) pic.twitter.com/zB7i8apiqt
— Limes Of India (@LimesOfIndia) April 18, 2018
असिस्टेंट प्रोफेसर और ऑथर ऑड्रे ट्रुश्क ने कुछ व्यंग्यात्मक सवाल उठाए। उन्होंने लिखा कि अभिमन्यु ने चक्रव्यूह भेदने का तरीका कोरा (Quora) पर क्यों नहीं जान लिया? साथ ही उन्होंने कहा कि वेद व्यास ने महाभारत ट्विटर थ्रेड पर लिखी थी।
This raises a few questions. Why didn't Abhimanyu ask Quora how to escape the Chakravyuha? Why did Sanjay narrate the Kurukshetra War when Siri could have done it? Also, Krishna really should have streamed the Bhagavad-Gita on Facebook Live. https://t.co/vrauX1UIpZ #Mahabharata
— Audrey Truschke (@AudreyTruschke) April 17, 2018
The Mahabharata was originally told in a tweet thread. It was Vyasa who put the whole thing on Storify, with the help of Ganesha because, well, we've all been there with helping grandpa with the internet. #InternetMahabharata #Mahabharata
— Audrey Truschke (@AudreyTruschke) April 18, 2018
साथ ही एक यूजर ने भाजपा नेताओं को सलाह दे डाली, जिस पर अगर पार्टी अमल करे तो शायद ऐसी फजीहतों से बच सकती है।
Half the perception issues with BJP will go away the moment they stop using Ramayana and Mahabharata in the current context
— Anoop Chathoth (@anoopc) April 18, 2018