ट्विटर ने अपने यूजर्स को एक बड़ी खुशखबरी दी है। ट्विटर ने अपनी कैरेक्टर लिमिट 140 से बढ़ाकर 280 करने का फैसला किया है। इसके लिए ट्विटर ने टेस्ट भी शुरू कर दिया है। कैरेक्टर लिमिट दोगुनी होने के बाद ट्विटर यूजर्स अब डिटेल में अपनी मन की बात लिख सकेंगे।
ट्विटर ने मंगलवार को ट्वीट इस खबर की जानकारी देते हुए कहा, 'क्या आपके ट्वीट 140 कैरेक्टर में फिट नहीं होते? हम छोटे ग्रुप के साथ एक नई कोशिश कर रहे हैं। ट्विटर की कैरेक्टर लिमिट 280 होने जा रही है। ट्विटर ने इसके लिए टेस्ट शुरू कर दिया है।
ट्विटर ने अपने ट्वीट में ये भी कहा कि जापानी, कोरियाई और चीनी भाषाओं में एक कैरेक्टर में दोगुनी जानकारी दी जा सकती है, लेकिन अंग्रेजी जैसी अन्य भाषाओं में ऐसा संभव नहीं होता। ब्लॉग में बताया गया कि जापानी भाषा में अधिकतर ट्वीट 15 कैरेक्टर के होते हैं, जबकि अंग्रेजी में 34 कैरेक्टर के।
बता दें कि ट्विटर साल 2013 में एक पब्लिक कंपनी बनी थी, जिसका दुनियाभर के राजनेता, सेलिब्रिटी, जर्नलिस्ट और अन्य क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियां इस्तेमाल करती हैं।
Can’t fit your Tweet into 140 characters?