इतिहास में कुछ तारीखें बेहद खास होती हैं। कुछ तारीखें इतिहास होकर भी वर्तमान और भविष्य की प्रेरणा का सबसे बड़ा और अहम कारण बनती हैं। खेल जगत के लिए 25 अगस्त की तारीख भी कुछ ऐसी ही है।
25 अगस्त के दिन खेल जगत से जुड़ी तीन बड़ी घटनाएं दर्ज हैं। आइए, एक एक कर इन घटनाओं पर नज़र डालते हैं:
• प्रथम घटना: पहली घटना की बात करें तो 1957 में 25 अगस्त को ही भारत की पोलो टीम ने फ्रांस में खेली गई विश्व पोलो चैंपियनशिप में खिताबी विजय हासिल की थी।
• द्वितीय घटना: दूसरी घटना में टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वालों की कतार में शामिल शेन वार्न ने 25 अगस्त के दिन ही 400 विकेट का आंकड़ा पार किया था।
• तृतीय घटना: तीसरी घटना 2018 के जकार्ता एशियाई खेलों से जुड़ी है, जब भारत के शॉटपुट एथलीट तेजिंदरपाल सिंह तूर ने रिकार्ड प्रदर्शन कर सोने का तमगा हासिल किया।
 
                                                 
                             
                                                 
                                                 
                                                 
			 
                     
                    