Advertisement

'आईपीएल में शराब-तंबाकू के विज्ञापन ना दिखाए जाएं', मोदी सरकार ने दिया फरमान

स्वास्थ्य मंत्रालय ने 22 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टूर्नामेंट के दौरान सभी...
'आईपीएल में शराब-तंबाकू के विज्ञापन ना दिखाए जाएं', मोदी सरकार ने दिया फरमान

स्वास्थ्य मंत्रालय ने 22 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टूर्नामेंट के दौरान सभी प्रकार के तंबाकू और शराब के प्रचार पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है, जिसमें छद्म विज्ञापन भी शामिल हैं।

आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल को लिखे पत्र में स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक अतुल गोयल ने कहा कि क्रिकेट खिलाड़ी, जो भारत के युवाओं के लिए आदर्श हैं, उन्हें प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी भी प्रकार के तंबाकू या शराब के विज्ञापन से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।

गोयल ने लिखा, "आईपीएल को स्टेडियम के अंदर, जहां मैच और आईपीएल से संबंधित मैच/कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, तथा राष्ट्रीय टेलीविजन पर प्रसारण के दौरान, सभी प्रकार के तम्बाकू/शराब के विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाने वाले नियमों को सख्ती से लागू करना चाहिए, जिसमें सरोगेट विज्ञापन भी शामिल हैं।"

इसमें लिखा गया, "सभी संबद्ध आयोजनों और खेल सुविधाओं में तम्बाकू/शराब उत्पादों की बिक्री।"

पत्र में कहा गया है, "ऐसे खिलाड़ियों (कमेंटेटरों सहित) के प्रचार को हतोत्साहित किया जाए जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शराब या तंबाकू से जुड़े उत्पादों का समर्थन करते हैं।"

जब आईपीएल चल रहा होता है तो अधिकांश भारतीय आबादी टेलीविजन सेट से चिपकी रहती है, जिससे यह टूर्नामेंट विज्ञापनदाताओं का प्रिय बन जाता है।

उन्होंने कहा, "भारत में गैर-संचारी रोग जैसे हृदय रोग, कैंसर, दीर्घकालिक फेफड़े के रोग, मधुमेह, उच्च रक्तचाप आदि का बोझ बहुत अधिक है, जिसके कारण प्रतिवर्ष 70% से अधिक मौतें होती हैं।"

गोयल ने आगे कहा, "तम्बाकू और शराब का सेवन एनसीडी के लिए प्रमुख जोखिम कारक हैं। हम दुनिया भर में तंबाकू से संबंधित मौतों में दूसरे स्थान पर हैं; लगभग 14 लाख वार्षिक मौतें होती हैं, जबकि शराब भारतीयों द्वारा उपयोग किया जाने वाला सबसे आम मनोवैज्ञानिक पदार्थ है।"

उन्होंने कहा कि क्रिकेटरों का सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना नैतिक दायित्व है।

गोयल ने कहा, "क्रिकेट खिलाड़ी स्वस्थ एवं सक्रिय जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए युवाओं के लिए आदर्श हैं। आईपीएल देश का सबसे बड़ा खेल मंच है और इसका सामाजिक एवं नैतिक दायित्व है कि वह सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ावा दे तथा सरकार की स्वास्थ्य पहलों का समर्थन करे।"

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad