Advertisement

शतरंज में भारत के अर्जुन एरिगैसी ने किया बड़ा कारनामा, शाबाशी देकर बोले पीएम मोदी- 'अभूतपूर्व'

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को लाइव शतरंज रेटिंग में अर्जुन एरिगैसी के 2800 अंक को पार करने को...
शतरंज में भारत के अर्जुन एरिगैसी ने किया बड़ा कारनामा, शाबाशी देकर बोले पीएम मोदी- 'अभूतपूर्व'

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को लाइव शतरंज रेटिंग में अर्जुन एरिगैसी के 2800 अंक को पार करने को "अभूतपूर्व उपलब्धि" बताते हुए इसकी सराहना की और कहा कि यह एक महान व्यक्तिगत उपलब्धि होने के अलावा कई अन्य युवाओं को शतरंज खेलने और वैश्विक मंच पर चमकने के लिए प्रेरित करेगा।

एरिगैसी पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद के बाद 2800 का आंकड़ा पार करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए।

गौरतलब है कि 2800 क्लब एक दुर्लभ क्लब है। इतिहास में केवल 14 खिलाड़ियों ने प्रकाशित रेटिंग में 2800 एलो को पार किया है।

मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "लाइव शतरंज रेटिंग में 2800 का आंकड़ा पार करने के लिए अर्जुन एरिगैसी को बधाई! यह एक अभूतपूर्व उपलब्धि है। उनकी असाधारण प्रतिभा और दृढ़ता हमारे पूरे देश को गौरवान्वित करती है।"

उन्होंने कहा, "यह एक महान व्यक्तिगत उपलब्धि होने के अलावा, कई अन्य युवाओं को शतरंज खेलने और वैश्विक मंच पर चमकने के लिए प्रेरित करेगा। मैं उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।"

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad