Advertisement

चैम्पियंस ट्रॉफी: बीसीसीआई के बड़ा फैसला, टीम इंडिया के साथ नहीं जाएगी फैमिली

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के परिजन साथ नहीं जायेंगे चूंकि बीसीसीआई की नयी...
चैम्पियंस ट्रॉफी: बीसीसीआई के बड़ा फैसला, टीम इंडिया के साथ नहीं जाएगी फैमिली

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के परिजन साथ नहीं जायेंगे चूंकि बीसीसीआई की नयी यात्रा नीति पहली बार इस टूर्नामेंट के जरिये लागू हो रही है।

भारतीय टीम को पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में खेलना है जिसके बाद 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से सामना है । न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला दो मार्च को होना है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम सारे मैच दुबई में खेलेगी जबकि बाकी टूर्नामेंट 19 फरवरी से पाकिस्तान के तीन शहरों में होगा।

चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल नौ मार्च को है लिहाजा यह दौरा तीन सप्ताह से कम समय का ही है जिसमें बीसीसीआई खिलाड़ियों के परिवार को साथ जाने की अनुमति नहीं देगा। नयी नीति के तहत 45 दिन या उससे लंबे दौरे पर ही परिवार खिलाड़ियों के साथ अधिकतम दो सप्ताह के लिये जा सकता है।

 बोर्ड के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा ,‘‘ अगर कुछ बदलता है तो बात अलग है लेकिन अभी तो खिलाड़ियों के साथ उनका परिवार नहीं जा रहा । एक सीनियर खिलाड़ी ने इसके बारे में पूछा था लेकिन उसे बताया गया कि नयी नीति का पालन किया जायेगा ।’’

बीसीसीआई की नीति में कहा गया है ,‘‘ विदेश दौरे पर 45 दिन या अधिक समय भारत से बाहर रहने पर खिलाड़ी की पत्नी और बच्चे (18 वर्ष से कम उम्र के) अधिकतम दो सप्ताह के लिये साथ रह सकते हैं । इस नीति से अलग जाने पर उन्हें कोच, कप्तान और जीएम परिचालन से अनुमति लेनी होगी । इससे इतर अवधि के लिये खर्च भी बीसीसीआई नहीं उठायेगा ।’’

आस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत की 1 . 3 से हार के बाद यह नीति बनाई गई थी ।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad