Advertisement

तीखी बहस के बाद इशांत ने रेनशा को पवेलियन भेजा

भारत और आस्ट्रेलिया की चिर प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच सोमवार को फिर तनातनी देखने को मिली जब तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और युवा सलामी बल्लेबाज मैट रेनशा के बीच यहां तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन तीखी बहस हुई।
तीखी बहस के बाद इशांत ने रेनशा को पवेलियन भेजा

इशांत ने इस बहस के बाद बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दूसरी पारी में आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज को पगबाधा आउट किया। इशांत जब ओवर की पहली गेंद फेंकने के करीब थे तो साइटस्क्रीन के पास कुछ गतिविधि देखकर रेनशा क्रीज से हट गए। लगातार चार ओवर फेंक चुके इशांत ने गेंद रेनशा से कुछ दूरी पर विकेटकीपर के पास फेंकी दी। इसके बाद रेनशा और इशांत के बीच कुछ बहस हुई और अंपायर ने तुरंत कोहली को बुलाया।

कुछ मिनट के विलंब के बाद इशांत गेंदबाजी के लिए तैयार हुए और रेनशा को शार्ट गेंद फेंकी जो उनके थाई पैड पर लगने के बाद हेलमेट ग्रिल से टकराई।

अगली गेंद भी बाउंसर थी जिससे रेनशा दबाव में आ गए। इशांत ने इसके बाद फुल लेंथ की गेंद फेंकी जो विकेटों के ठीक सामने बायें हाथ के इस बल्लेबाज के पैड से टकराई और अंपायर ने उन्हें पगबाधा आउट करार दिया।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad