जो हारेगा वह बाहर हो जाएगा। शुक्रवार को सनराइजर्स को अंतिम समय में छह विकेट से पटखनी देने वाली दिल्ली की तरफ से करुण नायर ने 59 गेंदों में शानदार 83 रनों की नाबाद पारी खेली। रिषभ पंत ने भी 32 रनों का योगदान दिया। दिल्ली को हैदराबाद ने 158 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे दिल्ली ने मैच की अंतिम गेंद में हासिल कर लिया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से कप्तान डेविड वार्नर ने 56 गेंदों में शानदार 73 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से ब्रेथवेट ने दो विकेट लिए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली के सलामी बल्लेबाज डिकाक महज 2 रन बनाकर चलते बने। बाद में नायर और पंत ने पारी को संभाला। हैदराबाद की तरफ से बरिंदर सिंह सरन ने दो विकेट लिए। अंतिम ओवरों में मुस्तफीजुर रहमान औऱ भुवनेश कुमार ने कसी गेंदबाजी की लेकिन नायर ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर अपनी टीम को जीत दिला दी।
हारते हारते जीतने वाली दिल्ली के सामने अब विराट चुनौती
रायपुर में एक बेहद रोमांचक मैच में हारते हारते जीतने वाली दिल्ली की टीम को अब इसी मैदान में रविवार को प्रचंड फार्म में चल रहे विराट कोहली की चुनौती का सामना करना पड़ेगा। आरसीबी और दिल्ली में से जो जीतेगा वो आईपीएल के प्ले ऑफ में लगभग पहुंच जाएगा।
अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप
गूगल प्ले स्टोर या
एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement