Advertisement

मुंबई में कमेंट्री नहीं करेंगे अकरम और शोएब, डार की जगह धर्मसेना अंपायर

पाकिस्तान के खिलाफ शिवसेना के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच आखिरी और पांचवें एकदिवसीय मैच के लिए पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट वसीम अकरम और शोएब अख्तर कमेंट्री नहीं कर पाएंगे। वहीं पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार की जगह अब श्रीलंका के अंपायर धर्मसेना इस मैच की अंपायरिंग करते नजर आएंगे।
मुंबई में कमेंट्री नहीं करेंगे अकरम और शोएब, डार की जगह धर्मसेना अंपायर

बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर और पीसीबी प्रमुख शहरयार खान के बीच मुंबई में सोमवार को बातचीत रद्द हो गई जब शिवसेना कार्यकर्ताओं ने बीसीसीआई मुख्यालय में घुसकर मनोहर का घेराव किया। ऐसे और प्रदर्शन की आशंका से अकरम और शोएब ने 25 अक्तूबर के मैच के लिए स्टार स्पोस्र्ट्स की कमेंट्री टीम से हटने का फैसला किया।

अकरम के एजेंट अर्सलान हैदर ने इसकी पुष्टि की कि दोनों चौथे वनडे में कमेंटी के बाद 23 अक्तूबर को पाकिस्तान लौट जाएंगे।उन्होंने ट्वीट किया , वसीम अकरम और शोएब अख्तर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आखिरी वनडे में सुरक्षा कारणों से कमेंटी नहीं करेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad