अभी यह रिकार्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने 2005 में कोलकाता में पाकिस्तान के खिलाफ जब टेस्ट में दस हजार बनाए थे, तो उनकी उम्र 31 साल 10 माह थी। लेकिन अब कुक के पास यह रिकार्ड तोड़ने का आसान मौका है। कुक की अभी उम्र 31 साल 5 माह है। अगर वह तीन टेस्ट मैचों की इस पूरी सीरीज में भी 36 रन बना लेंगे, तो उनके नाम सबसे कम उम्र में टेस्ट में दस हजार रन बनाने का रिकार्ड हो जाएगा। कुक अभी जिस तरह की बैटिंग कर रहे हैं उससे लगता है कि वह 36 रन पहले टेस्ट में ही बना लेंगे। इस रिकार्ड को तोड़ने के साथ ही कुक के नाम एक और उपलब्धि शामिल हो जाएगी। अभी तक टेस्ट इ्रतिहस में ब्रिटेन का कोई भी बल्लेबाज 10000 रनों का आंकड़ा पार नहीं किया है। कुक 10000 रन बनाकर ऐसा करने वाले पहले ब्रिटिश बल्लेबाज बन सकते हैं। उल्लेखनीय है कि टेस्ट इतिहास में पहली बार दस हजार रनों का आंकड़ा भारत के महानतम बल्लेबाज सुनील मनोहर गावस्कर ने पार किया था।
सचिन का एक और रिकार्ड टूटने के कगार पर, एलिएस्टर कुक पर सबकी नजर
श्रीलंका के साथ 19 मई से शुरु हो रहे पहले टेस्ट में अगर ब्रिटिश सलामी बल्लेबाज एलिएस्टर कुक 36 रन बना लेते हैं तो वह टेस्ट इतिहास में सबसे कम उम्र में दस हजार रनों का आंकड़ा पार करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप
गूगल प्ले स्टोर या
एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement