Advertisement

अश्विन ने घरेलू सत्र में सर्वाधिक विकेट का कपिल देव का रिकार्ड तोड़ा

भारत के शीर्ष स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शुक्रवार को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय घरेलू सत्र में सर्वाधिक विकेट चटकाने का कपिल देव का 37 साल पुराना रिकार्ड तोड़ दिया।
अश्विन ने घरेलू सत्र में सर्वाधिक विकेट का कपिल देव का रिकार्ड तोड़ा

हाल में दुनिया में सबसे तेज 250 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बने अश्विन ने गुरुवार के नाबाद बल्लेबाज मिशेल स्टार्क को दिन के पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट करके ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी को 260 रन पर समेटा और मौजूदा घरेलू सत्र के 10 मैचों में अपने विकेटों की संख्या को 64 तक पहुंचाया।

अश्विन ने इस तरह कपिल का रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने 1979-80 में 13 टेस्ट में 63 विकेट अपने नाम किए थे। अश्विन ने इससे पहले 2012-13 घरेलू सत्र में भी 10 टेस्ट में 61 विकेट हासिल किए थे।

इस आफ स्पिनर ने मौजूदा सत्र में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों में 27,  इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट में 28 और बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में छह विकेट चटकाए। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad