भारत ने रविवार को दुबई में खेले गए एशिया कप ग्रुप-ए मुकाबले में पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। भारतीय गेंदबाजों ने शुरू से दबदबा बनाए रखा, वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।
दिलचस्प बात यह रही कि मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी से हाथ नहीं मिलाया।
पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन शुरुआत बेहद खराब रही।
पहली ही वैध गेंद पर हार्दिक पांड्या ने सैम अयूब को आउट कर भारत को शुरुआती सफलता दिलाई। अगले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद हैरिस को पवेलियन भेजकर पाकिस्तान को 6 रन पर दो विकेट के स्कोर पर संघर्ष में डाल दिया।
इसके बाद स्पिनर कुलदीप यादव (3/18) और अक्षर पटेल (2/18) ने पाकिस्तानी मध्यक्रम को तहस-नहस कर दिया।
साहिबजादा फरहान ने 44 गेंदों पर 40 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज असफल रहे। अंत में शाहीन अफरीदी ने 16 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाकर टीम को 125 के पार पहुंचाया। पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 127 रन ही बना सकी।
131 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 15.5 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों पर नाबाद 47 रन बनाए, जबकि अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों पर तेज़तर्रार 31 रन और तिलक वर्मा ने 31 गेंदों पर 31 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान की ओर से केवल सैम अयूब को तीन विकेट मिले।
कुलदीप यादव को तीन अहम विकेट चटकाने की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। बता दें कि पहले मुकाबले में भी उन्हें यह अवार्ड मिला था।
गौरतलब है कि यह मैच पहलगाम आतंकवादी हमला और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच खेला गया। भारत में कई वर्गों ने इस मुकाबले का विरोध भी किया था।
टॉस के दौरान ही कप्तान सूर्यकुमार ने पाकिस्तानी कप्तान से हाथ नहीं मिलाया था। मैच खत्म होने के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया, जिससे दोनों टीमों के बीच तल्ख रिश्ते साफ नज़र आए।
संक्षिप्त स्कोर:
पाकिस्तान: 20 ओवर में 127/9 (साहिबजादा फरहान 40, शाहीन अफरीदी 33*; कुलदीप यादव 3/18, अक्षर पटेल 2/18)
भारत: 131/3, 15.5 ओवर में (सूर्यकुमार यादव 47*, अभिषेक शर्मा 31, तिलक वर्मा 31; सैम अयूब 3/35)