दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के सुपर-4 के पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। यह टूर्नामेंट में पाकिस्तान पर भारत की लगातार दूसरी जीत रही। मुकाबले के बाद एक बार फिर वही नज़ारा देखने को मिला, भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से परहेज़ किया।
बता दें कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टॉस के समय भी दोनों कप्तानों के बीच हैंडशेक नहीं हुआ, जिससे एक बार फिर यह मुद्दा चर्चा का विषय बना।
पहले बल्लेबाजी करने उतरे पाकिस्तान की नई ओपनिंग जोड़ी साहिबज़ादा फरहान और फखर ज़मान ने तेज़ शुरुआत दी। फखर जमान कैमियो खेलकर आउट हो गए। लेकिन फरहान ने सैम अयूब (21 रन) के साथ मिलकर 72 रनों की साझेदारी की।
फरहान ने खुद शानदार अर्धशतक (58 रन) जड़ा जबकि अन्य कोई भी बल्लेबाज 30 से ऊपर रन नहीं बना सका। बीच के ओवरों में भारतीय गेंदबाज़ों ने रनगति पर नियंत्रण बना लिया। अंत तक पाकिस्तान 20 ओवर में 171/5 ही बना सका।
भारत की ओर से शिवम दुबे ने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट झटके। जबकि, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव को 1-1 सफलता मिली। वरुण चक्रवर्ती ने भी किफायती गेंदबाजी की।
172 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने दमदार शुरुआत की। शुभमन गिल (28 गेंदों पर 47 रन) और अभिषेक शर्मा (39 गेंदों पर 74 रन) ने पहले विकेट के लिए धुआंधार साझेदारी (105 रन) की। गिल ने चौकों-छक्कों की झड़ी लगाई तो अभिषेक ने आक्रामक अंदाज़ में मैच को लगभग एकतरफा कर दिया।
भले ही कुछ विकेट बीच में गिरे, लेकिन लक्ष्य कभी मुश्किल नहीं लगा। भारत ने 18.5 ओवर में 174/4 बनाकर मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया। अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
भारत ने ग्रुप स्टेज में भी पाकिस्तान को मात दी थी और अब सुपर-4 में एक बार फिर हराकर अपनी पकड़ और मज़बूत कर ली। मैच के दौरान शाहीन अफरीदी और हैरिस रऊफ जैसे खिलाड़ी गिल और अभिषेक शर्मा को स्लेज करते भी नजर आए। कई बार मामला गरम हुआ लेकिन अंपायरों ने समय रहते मौके पर काबू पा लिया।
मैच के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हैंडशेक नहीं किया। यह दूसरी बार है जब भारत-पाक मुकाबले के बाद यह नज़ारा सामने आया है।