Advertisement

'ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर अब दोस्त नहीं'

मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में मैदान के भीतर और बाहर निशाना बनाये गए भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज कहा कि अब वह आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को अपना दोस्त नहीं मानते।
'ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर अब दोस्त नहीं'

डीआरएस ब्रेन फेड प्रकरण के बाद कोहली ने आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को लगभग धोखेबाज कह डाला था जिसके बाद आस्ट्रेलिया के मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों के साथ उनके मीडिया ने भी भारतीय कप्तान को निशाना बनाया। यहां तक कि उनकी तुलना अमेरिका के विवादित राष्टपति डोनाल्ड ट्रंप से की गई।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने ताना कसते हुए रेडियो पर कहा कि कोहली को शायद सॉरी शब्द की स्पेलिंग नहीं पता।

यह पूछने पर कि क्या वह आस्ट्रेलियाई टीम को अभी भी दोस्त मानते हैं , कोहली ने कहा , नहीं। अब हालात बदल गए हैं। बिल्कुल बदल गए हैं। जैसे कि मैने कहा कि तनाव के दौरान आप प्रतिस्पर्घी हो जाते हैं लेकिन उन्होंने मुझे गलत साबित किया।

उन्होंने कहा , पहले टेस्ट से पूर्व मैने जो कहा, मुझे गलत साबित कर दिया गया और अब मैं दोबारा वह नहीं कहूंगा।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad