स्पिनर नाथन ल्योन ने पदार्पण करने वाले सलामी बल्लेबाज शारजील खान (40) का विकेट झटका। पाकिस्तान के लिये सीरीज में सर्वाधिक रन जुटाने वाले अजहर अली 11 और रात्रिा प्रहरी यासिर शाह तीन रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टीम की दूसरी पारी दो विकेट पर 241 रन पर ही घोषित कर दी, तब चौथे दिन के 16 ओवर बचे थे जिससे मेहमान टीम को जीत के लिये 465 रन का कठिन लक्ष्य मिला। आस्ट्रेलिया ने पहली पारी आठ विकेट पर 538 रन पर घोषित की थी जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 315 रन पर सिमट गयी थी।
उस्मान ख्वाजा 98 गेंद में 79 रन और पीटर हैंड्सकोंब 25 गेंद में 40 रन बनाकर नाबाद रहे।
स्मिथ हॉट स्पाट के बाद हल्का सा बल्ला छुआने के बाद रिव्यू में आउट हुए उन्हें यासिर ने विकेट के पीछे कैच आउट किया। स्मिथ ने 43 गेंद में 59 रन बनाकर सीरीज में 110.25 के औसत से 441 रन बनाये।
डेविड वार्नर ने टेस्ट इतिहास में दूसरे सबसे तेज 50 रन बनाकर आस्ट्रेलिया को तेज शुरूआत दी। उन्होंने 23 गेंद में सात चौके और तीन छक्के से अर्धशतक पूरा किया। पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह उल हक ने 2014 में अबुधाबी में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 गेंद में 50 रन बनाये थे।
वार्नर (27 गेंद में 55 रन) को वहाब रियाज ने बोल्ड किया।
एएफपी