Advertisement

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने किया इस दशक की वनडे टीम का ऐलान, धोनी को मिली कमान

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने इस दशक की सबसे मजबूत वनडे इंटरनेशनल प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है,...
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने किया इस दशक की वनडे टीम का ऐलान, धोनी को मिली कमान

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने इस दशक की सबसे मजबूत वनडे इंटरनेशनल प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है, जिसकी कमान दिग्गज भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को थमाई गई है। साल 2010 से 2019 तक के प्रदर्शन के आधार पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है, जिसमें तीन भारतीयों को जगह मिली है।

कोहली को बनाया टेस्ट टीम का कप्तान

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को इस दशक की टेस्ट प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया था, जबकि मंगलवार को दशक की दमदार वनडे टीम का चुनाव किया है। भारतीय कप्तान विराट कोहली को दोनों टीमों में शामिल किया गया है। वे दोनों टीमों में चुने जाने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं। कोहली को टेस्ट टीम का कप्तान भी बनाया गया। वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम में तीन भारतीयों को जगह मिली है, जिसमें सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, नंबर तीन के दमदार बल्लेबाज और आइसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज विराट कोहली को स्थान दिया गया है।

टीम में केवल एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

वहीं, महेंद्र सिंह धोनी को इस प्लेइंग इलेवन का कप्तान और विकेटकीपर चुना है, जिन्होंने इस दशक में टीम इंडिया को वर्ल्ड कप और आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जिताई थी। इस टीम में साउथ अफ्रीका के दो खिलाड़ियों को जगह मिली है, जिनमें एक ओपनर हाशिम अमला है, जबकि दूसरे एबी डिविलवियर्स। हैरान करने वाली बात ये है कि इस टीम में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने सिर्फ एक कंगारू खिलाड़ी को जगह दी है और वो हैं तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क।

एक मात्र स्पिनर राशिद खान को मिली जगह

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाई गई इस दशक की दमदार वनडे प्लेइंग इलेवन में एक मात्र स्पिनर राशिद खान को जगह मिली है। हालांकि, ऑलराउंडर शाकिब अल हसन भी स्पिन गेंदबाज हैं। वहीं, तीन तेज गेंदबाज इस टीम का हिस्सा हैं, जिसमें एक मिचेल स्टार्क, दूसरे ट्रेंट बोल्ट और तीसरे लसिथ मलिंगा हैं। 

ऐसी है टीम-

सलामी बल्लेबाज:

रोहित शर्मा और हाशिम अमला

मिडिल ऑर्डर बैट्समैन:

विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, जोश बटलर, एमएस धौनी(कप्तान/विकेटकीपर)

ऑलराउंडर:

शाकिब अल हसन

गेंदबाज:

राशिद खान(स्पिनर), मिचेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट और लसिथ मलिंगा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad