ऑस्ट्रेलिया और इंगलैंड के बीच चली रही एशेज सरीज के चौथे टेस्ट का पहला दिन मेजबान ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कंगारूओं का यह फैसला उनके पक्ष में गया, क्योंकि सलामी बल्लेबाजों डेविड वार्नर और बेनक्रॉफ्ट के बीच शतकीय साझेदारी ने टीम को ठोस शुरुआत दी।
पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 244 रन बनाए, वहीं उनके तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। ओपनर डेविड वार्नर ने 103 रनों की पारी खेली। वहीं बेनक्रॉफ्ट 26 और उस्मान ख्वाजा 17 रन बनाकर आउट हुए। दिन का खेल खत्म होन पर कप्तान स्मिथ 65 और शॉन मार्श 31 रन पर नाबाद थे। इंगलैंड की तरफ से एंडरसन, ब्रॉड, क्रिस वोक्स को एक-एक विकेट मिले।
99 रन, नो बॉल और वार्नर की सेंचुरी
इंगलैंड की तरफ टेस्ट मैंच में डेब्यू करने वाले टॉम क्यूरैन की नो बॉल ने काफी सुर्खियां बंटोरी। जब डेविड वार्नर 99 रन के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो उनकी नो बॉल ने एक जीवन दिया। इसके बाद वार्नर ने अपने टेस्ट करियर की 20 सेंचुरी पूरी की।