संयोग से धवन का आज जन्मदिन भी है और जब लंच से पहले बल्लेबाजी के दौरान इमरान ताहिर की गेंद उनकी कोहनी पर जा लगी तो वह तिलमिला उठे। इससे पहले मुरली विजय (3) और रोहित शर्मा (0) के रूप में भारत के दो विकेट सस्ते में निपट गए थे। शिखर ने गुस्सा दिखाते हुए ड्रेसिंग रूम की तरफ गार्ड की जरूरत के लिए इशारा किया। लेकिन राहुल और रिजर्व खिलाड़ी गुरकीरत ने गार्ड लाने में समय लगा दिया। हालांकि इसके कुछ ही देर बाद शिखर 86 गेंदों पर 21 रन बनाकर चलते बने।
हालांकि यह तो स्पष्ट नहीं हो पाया कि धवन ने उन्हें क्या कहा लेकिन दोनों खिलाड़ियों के चेहरे उतरे हुए थे और उन्हें राहुल को मैदान से जाने का इशारा करते हुए देखा जा सकता है। मैदान पर हुई गहमागहमी से टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री भी तनाव में आ गए और ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों से बात करने चले गए।