Advertisement

बीसीसीआई से जुड़ी महान तिकड़ी

एक नयी पारी की शुरुआत करते हुए भारतीय क्रिकेट की चैंपियन तिकड़ी सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण आज नवगठित सलाहकार समिति के जरिये बीसीसीआई से जुड़ गए जो खेल से जुड़े सभी मसलों पर बोर्ड को मार्गदर्शन देगी।
बीसीसीआई से जुड़ी महान तिकड़ी

बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने ट्विटर के जरिये इसका एलान किया हालांकि काफी समय से इसकी अटकलें लगाई जा रही थी।

ठाकुर ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण का बीसीसीआई में स्वागत करता हूं और उन्हें धन्यवाद देता हूं। आपका मार्गदर्शन और सहयोग काफी उपयोगी होगा। हम एक नई पारी की शुरुआत करेंगे।’

इन तीनों के उच्च स्तरीय सलाहकार पैनल में होने की खबर का खुलासा कोषाध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी के ट्वीट से हुआ। उन्होंने कहा , सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली बीसीसीआई को क्रिकेट मसलों पर सलाह देंगे। युवाओं को मार्गदर्शन देने में उनकी दिलचस्पी से क्रिकेट का भला होगा। तेंदुलकर ने 200 टेस्ट (15921 रन ) और 463 वनडे (18426 रन) खेले हैं। उन्होंने नवंबर 2013 में क्रिकेट को अलविदा कहा। इसी वर्ष मार्च में बीसीसीआई के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया और सचिव अनुराग ठाकुर के पदभार संभालने के बाद से ही बोर्ड सलाहकार समिति गठित करने की बात कर रहा है। इससे पहले कहा जाता था कि बोर्ड के सदस्यों में गांगुली, तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ को रखा जाएगा। इन तीनों को भविष्य में भारतीय क्रिकेट की बेहतर तैयारी के लिए चुना गया है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad