Advertisement

ठाकुर पर कार्रवाई नहीं करेगा बीसीसीआई

बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर की चंडीगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान संदिग्ध सटोरिये के साथ तस्वीर आने के मामले में आईसीसी द्वारा बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया को भेजे गए पत्र पर बोर्ड संभवत: कार्रवाई नहीं करेगा।
ठाकुर पर कार्रवाई नहीं करेगा बीसीसीआई

मीडिया रपटों में रविवार को दावा किया गया था कि आईसीसी ने इस बारे में बीसीसीआई को पत्र लिखा है कि ठाकुर को कथित सटोरिये करण गिलहोत्रा के साथ देखा गया। ठाकुर ने इस मसले पर कोई बयान नहीं दिया है। मीडिया रपटों में कहा गया कि आईसीसी सीईओ डेव रिचर्डसन ने पत्र में कहा है कि ठाकुर को गिलहोत्रा के साथ देखा गया। बीसीसीआई सदस्यों ने इस मसले को तवज्जो नहीं दी है और उनका मानना है कि यह आईसीसी अध्यक्ष एन श्रीनिवासन का किया-धरा है।

 

कार्यसमिति के एक सदस्य ने कहा, सभी को पता है कि आईसीसी कौन चला रहा है। श्रीनिवासन ठाकुर की छवि खराब करने की कोशिश में हैं। कार्यसमिति की बैठक में इस पर कोई बात नहीं की गई। हम सभी अनौपचारिक रूप से मानते हैं कि इसके पीछे श्रीनिवासन का हाथ है। यह पूछने पर कि क्या डालमिया इस पत्र पर कोई कार्रवाई करेंगे, सूत्र ने ना में जवाब दिया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad