Advertisement

न्यूजीलैंड के बोल्ट तीसरे टेस्ट मैच से बाहर

न्यूजीलैंड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से पहले शुक्रवार को तब करारा झटका लगा जब उसके तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट भी चोट के कारण इस मैच से बाहर हो गये।
न्यूजीलैंड के बोल्ट तीसरे टेस्ट मैच से बाहर

बोल्ट के साथ नयी गेंद संभालने वाले टिम साउथी पहले ही मांसपेशियों में खिंचाव के कारण हैमिल्टन में होने वाले टेस्ट मैच से बाहर हो गये थे। इसके अलावा अनुभवी बल्लेबाज रोस टेलर भी इस मैच में नहीं खेल पाएंगे।

बोल्ट मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से दूसरे टेस्ट मैच में भी नहीं खेल पाये थे जिसे दक्षिण अफ्रीका ने आठ विकेट से जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनायी और मुख्य चयनकर्ता गेविन लार्सन ने कहा कि वह फिटनेस परीक्षण में असफल रहा।

लार्सन ने कहा, ट्रेंट ने इस टेस्ट के लिये फिट होने के लिये अपनी तरफ से हर संभव कोशिश की और यह बेहद निराशाजनक है कि हमें उनकी सेवाएं नहीं मिल पाएंगी।

फर्गुसन भी चोटिल हैं और ऐसे में न्यूजीलैंड ने सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के आलराउंडर स्काट कुगलेजिन को टीम में शामिल किया है।

एएफपी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad