Advertisement

नाइट राइडर्स को उनके घर में पीटा चैलेंजर्स ने

आईपीएल-8 के एक रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 3 विकेट से हरा दिया। चैलेंजर्स ने यह मुकाबला क्रिस गेल की विस्फोटक पारी की बदौलत जीता जिन्होंने महज 56 गेंदों में 96 रन कूट डाले।
नाइट राइडर्स को उनके घर में पीटा चैलेंजर्स ने

पहले बल्लेबाजी करते हुए नाइट राइडर्स ने अपने कप्तान की 58 रनों और आंद्रे रसेल की 41 रनों की पारी की बदौलत छह विकेट के नुकसान पर 177 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरे चैलेंजर्स को नियमित अंतराल पर झटके लगते रहे और 119 पर उसने 5 विकेट गंवा दिए थे। तब लग रहा था कि शायद वह लक्ष्य हासिल नहीं कर पाएंगे मगर गेल आज कुछ अलग ही मूड में थे और उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। वह 171 के स्कोर पर आउट हुए मगर तब लक्ष्य सिर्फ 7 रन दूर था और 11 गेंदें बाकी थी। चैलेंजर्स के पुछल्ले बल्लेबाजों ने यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर नाइटराइडर्स को उनके घर इडन गार्डन्स में ही मात दे दी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad