Advertisement

कोलंबो टेस्ट में इतिहास रचने के इरादे से उतरेंगे कोहली, केएल राहुल करेंगे वापसी

श्रीलंका के खिलाफ भारत ने 304 रन से पहला टेस्ट जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है और अब उनकी नजर श्रीलंकाई धरती पर 8वां टेस्ट जीतने पर होगी।
कोलंबो टेस्ट में इतिहास रचने के इरादे से उतरेंगे कोहली, केएल राहुल करेंगे वापसी

शानदार फार्म में चल रही भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ कल से कोलंबो में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. भारतीय कप्तान विराट कोहली की नजर इस मैच में जीत के साथ सीरीज अपने नाम करने पर होगी।

श्रीलंका के खिलाफ भारत ने 304 रन से पहला टेस्ट जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है और अब उनकी नजर श्रीलंकाई धरती पर 8वां टेस्ट जीतने पर होगी। अब तक टीम इंडिया ने इतने टेस्ट मैच किसी भी विदेशी धरती पर नहीं जीते हैं। सीरीज का दूसरा मैच कोलंबो के एसएससी मैदान पर खेला जाएगा. साल 2015 में भारतीय टीम ने इस मैदान पर 1-1 से सीरीज बराबरी की थी और फिर तीसरे टेस्ट में 117 रनों की धमाकेदार जीत के साथ उन्होंने सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया था. श्रीलंका में पिछले 22 सालों में भारत की ये पहली टेस्ट सीरीज जीत थी।

नियमित सलामी बल्लेबाज केएल राहुल वाइरल बुखार की चपेट में आने के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल सके थे। हालांकि उनकी गैर-मौजूदगी में टीम के प्रदर्शन पर कोई खासा असर नहीं पड़ा और श्रीलंका के खिलाफ भारत ने 304 रन से पहला टेस्ट जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

मुकंद की जगह राहुल अंतिम इलेवन में 

बुखार से उबरने के बाद राहुल दूसरे टेस्ट में उतरने के लिए तैयार हैं। कप्तान विराट कोहली ने ने कहा कि केएल राहुल श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार से से शुरू हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट में भारतीय टीम में वापसी करेंगे। राहुल वायरल बुखार के कारण पहले टेस्ट से बाहर थे। शिखर धवन ने पहली पारी में 190 रन बनाए थे जबकि अभिनव मुकुंद ने दूसरी पारी में करियर के सर्वश्रेष्ठ 81 रन बनाए।

दूसरे सलामी बल्लेबाज के लिये मुकाबला शिखर धवन और अभिनव मुकुंद के बीच होगा। धवन ने गाले में पांचवां टेस्ट शतक जमाते हुए 168 गेंद में 190 रन बनाये, जिसकी बदौलत भारत पहले ही दिन मजबूत स्थिति में पहुंच गया था। मुकुंद ने दूसरी पारी में अर्धशतक जमाया लेकिन शायद तब तक बहुत देर हो चुकी थी। राहुल के फिट होने पर मुकुंद को बाहर रहना पड़ सकता है।

कोहली ने कहा, "केएल राहुल हमारे नियमित सलामी बल्लेबाज हैं. मुझे लगता है कि सलामी बल्लेबाजों (धवन और मुकुंद) में से एक को बाहर रहना होगा क्योंकि राहुल ने पिछले दो साल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, वह वापसी के हकदार हैं.’ उन्होंने कहा, ‘प्रैक्टिस के बाद हमारी बैठक है और उसमें ही स्पष्ट होगा. लेकिन मेरे हिसाब से राहुल अंतिम इलेवन में होंगे।"

अगर लोकेश राहुल के आखिरी पांच टेस्ट पारियों के प्रदर्शन की बात की जाए, तो उन्होंने लगातार 5 अर्धशतक जमाए हैं। उन्होंने आखिरी पांच टेस्ट पारियों में क्रमशः 90, 51, 67, 60 एवं 51* के स्कोर बनाए हैं। लोकेश राहुल का यह प्रदर्शन उनकी टीम में वापसी को और मजबूत बनाता है।

कप्तान दिनेश चांदीमल की वापसी

पहले टेस्ट में हारने के बाद श्रीलंका के लिए अच्छी खबर यह है कि कप्तान दिनेश चांदीमल निमोनिया से उबर चुके हैं और इस मैच के लिए वे उपलब्ध होंगे। गाले में 2015 में उन्होंने भारत के खिलाफ 169 गेंदों में 162 रन बनाए थे। श्रीलंका को उनसे इस प्रदर्शन के दोहराव की उम्मीद होगी। बल्लेबाज लाहिरु तिरिमन्ने को घायल असेला गुणरत्ने की जगह बुलाया गया है। गुणरत्ने को पहले टेस्ट में बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया था और वे पूरी श्रृंखला नहीं खेल सकेंगे। तिरिमन्ने ने आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में टेस्ट खेला था। उन्होंने पहले टेस्ट से पूर्व कोलंबो में भारत के खिलाफ अभ्यास मैच में 59 रन बनाए थे।

50वां टेस्ट खेलने उतरेंगे पुजारा

बाएं हाथ के स्पिनर लक्षण संदाकन को रंगाना हेराथ की जगह शामिल किया गया है। पहले टेस्ट के दौरान फील्डिंग करते हुए हेराथ के बाएं हाथ में चोट लगी थी। स्कैन में कोई गंभीर चोट नहीं पता चली है लेकिन उनके हाथ में सूजन है जिससे वे दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं कर सके। उनका बुधवार को फिटनेस टेस्ट होगा जिससे पता चलेगा कि वे दूसरा टेस्ट खेल सकेंगे या नहीं? उनके नहीं खेलने पर बाएं हाथ के स्पिनर मलिंडा पुष्पकुमारा को उतारा जा सकता है। इस मैदान पर दोनों टीमों ने 2-2 टेस्ट जीते हैं जबकि भारत ने पिछली बार 2015 में यहां 117 रनों से जीत दर्ज की थी। पिछली बार यहां हरी-भरी पिच पर पुजारा ने पहली पारी में नाबाद 145 रन बनाए थे। उसके बाद से वे लगातार तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और यहां अपना 50वां टेस्ट खेलेंगे।

इतिहास रचने के करीब कप्तान कोहली

यदि भारत कोलंबो टेस्ट जीत जाता है तो कोहली पहले ऐसे भारतीय कप्तान बन जाएंगे जिन्होंने श्रीलंका की सरजमीं पर लगातार दो बार सीरीज़ जीत दर्ज़़ की हो। विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने वर्ष 2015 में अपनी पिछली सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी, जो 22 वर्षों में भारत के लिये श्रीलंका की जमीन पर टेस्ट सीरीज जीतने का ये दूसरा मौका था। इससे पहले 1993 में पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के नेतृत्व में भारतीय टीम ने श्रीलंका को मात दी थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad