Advertisement

लोकेश राहुल की रैंकिंग में लंबी छलांग, ग्यारहवें स्थान पर पहुंचे

आस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में चौथे और निर्णायक क्रिकेट टेस्ट में दो अर्धशतक जमाने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ताजा आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में 11वें स्थान पर पहुंच गए जो उनके कैरियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।
लोकेश राहुल की रैंकिंग में लंबी छलांग, ग्यारहवें स्थान पर पहुंचे

कर्नाटक के इस 24 वर्षीय बल्लेबाज की रैंकिंग श्रृंखला से पहले 57वीं थी लेकिन चार टेस्ट मैचों में 64, 10, 90, 51, 67, 60 और नाबाद 51 के स्कोर के बाद उन्होंने 46 पायदान की छलांग लगाई। राहुल अब चेतेश्वर पुजारा (4) और विराट कोहली (5)  के बाद भारत के सर्वोच्च रैंकिंग वाले बल्लेबाज हैं। पुजारा और कोहली को क्रमश: दो और एक पायदान का नुकसान हुआ है।

अजिंक्य रहाणे तीन पायदान चढकर 14वें स्थान पर है जबकि मुरली विजय चार पायदान गिरकर 34वें स्थान पर आ गए।

गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा और आर. अश्विन शीर्ष दो स्थानों पर हैं जबकि तेज गेंदबाज उमेश यादव कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 21वीं रैंकिंग पर पहुंच गए। यादव ने चौथे टेस्ट में कुल पांच विकेट लिये।

हरफनमौलाओं की सूची में जडेजा अब अश्विन की जगह दूसरे स्थान पर पहुंच गए जबकि बांग्लादेश के शाकिब अल हसन शीर्ष पर हैं। जडेजा ने धर्मशाला में चार विकेट लिये और 63 रन बनाये। उन्हें प्लेयर आफ द सीरिज भी चुना गया।

आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ पहले स्थान पर बने हुए हैं और दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन उनसे 61 अंक पीछे हैं।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad