Advertisement

सचिन का एक और रिकार्ड टूटा, कुक बने टेस्ट में सबसे युवा दस हजारी

इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान एलेस्टर कुक टेस्‍ट इतिहास में 10 हजार रन बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन यह उपलब्धि हासिल की। कुक ने क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज भारत के सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर यह मुकाम हासिल किया।
सचिन का एक और रिकार्ड टूटा, कुक बने टेस्ट में सबसे युवा दस हजारी

इसके साथ ही कुक इंग्लैंड की ओर से 10 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के नुवान प्रदीप की गेंद को लेग साइड में खेलकर अपने 10 हजार रन पूरे किए। 31 साल 157 दिन के कुक के इस टेस्ट मैच से पहले 9,980 रन थे। वह पहली पारी में 15 रन पर आउट होकर पांच रन से इस मुकाम से चूक गए थे। कुक ने दूसरी पारी में कोई गलती नहीं की और यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली। इससे पहले यह रिकार्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था। उन्होंने 31 साल 326 दिन में अपने 10 हजार रन पूरे किए थे। सचिन ने 16 मार्च 2005 में कोलकाता में पाकिस्तान के खिलाफ यह रिकार्ड बनाया था।

सचिन ने 195 पारियों में इतने रन बनाए थे और कुक ने इन रनों के लिए 226 पारियां खेलीं हैं। क्रिकेट इतिहास में 10 हजार रन बनाने वाले कुक 12 वें बल्लेबाज और दूसरे सलामी बल्लेबाज हैं। कुक ने अभी तक कुल 128 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 28 शतक दर्ज हैं। इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक शतक बनाने का रिकार्ड कुक के ही नाम है। विश्व क्रिकेट इतिहास में सबसे पहले 10 हजार रन बनाने का रिकार्ड भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गावस्कर के नाम है। उन्होंने सात मार्च 1987 को अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ यह कीर्तिमान बनाया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad