Advertisement

आईसीसी के प्रति प्रतिबद्ध है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

भारतीय व्यवसायी सुभाष चंद्रा के अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट जगत में बागी लीग खड़ी करने की अटकलों के बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने किसी नई संस्था की संभावना को नकार दिया है। क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने कहा है कि वह अब भी आईसीसी के प्रति प्रतिबद्ध है।
आईसीसी के प्रति प्रतिबद्ध है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

सीए के चेयरमैन वाली एडवर्डस ने कहा, हम बागी लीग को लेकर आ रही खबरों से अवगत हैं। विशेषकर प्रस्तावित पैमाने और जटिलता को देखते हुए यह अब भी बेहद काल्पनिक हैं। उन्होंने कहा, अब भी हमारा पूरा ध्यान ऑस्ट्रेलिया में प्रशंसकों और भागीदारों के लिए खेल को बढ़ावा देने पर है जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हम खेल के वैश्विक हितों के बचाव के लिए आईसीसी और अन्य सदस्य देशों के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। गौरतलब है कि सुभाष चंद्रा की अगुवाई वाले एस्सेल ग्रुप ने क्रिकेट में एक बार फिर से अपनी दिलचस्पी दिखाई है। इसके तहत ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और अन्य आईसीसी सदस्य देशों में खेल से जुड़ी कंपनियों का पंजीकरण कराया जा रहा है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad