10 नंबर की जर्सी जिसे यानी गॉड ऑफ क्रिकेट कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर पहनकर क्रिकेट के मैदान में अपने जलवे दिखाते थे। आप लोगों ने भी इस जर्सी को कई बार देखा होगा। हालांकि सचिन 10 के अलावा 33 और 99 नंबर की जर्सी में भी मैदान पर दिखाई देते रहे। लेकिन 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद सचिन की ये जर्सी भी दिखाई नहीं दी।
द इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, अब बीसीसीआई ने ‘अनौपचारिक’ तौर पर अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए नंबर 10 जर्सी को रिटायर करने का निर्णय लिया है। ऐसे में अब टीम के किसी दूसरे किसी खिलाड़ी को इस नंबर की जर्सी नहीं दी जा सकेगी।
बता दें कि 2013 में इंटरनैशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने वाले सचिन आखिरी बार मार्च 2012 वन डे मैच में यह जर्सी पहनी थी।सचिन ने आखिरी बार मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए पहना था।
इसके बाद 10 नंबर की जर्सी पहनकर तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में एक मैच खेला था।
1999 में इंग्लैंड में आयोजित आईसीसी क्रिकेट विश्वकप में पहली बार जर्सी के पीछे नंबर पहनकर खेलने का प्रचलन सामने आया। इसके बाद खिलाड़ियों के लिए नंबर वाली जर्सी पहनना जरूरी हो गया।