Advertisement

क्रिकेट: ट्रक ड्राइवर ने तोड़ा रिचर्ड्स का 33 साल पुराना रिकॉर्ड, जड़े 40 छक्के

ऐसे तो रिकॉर्ड बनते ही हैं टूटने के लिए। लेकिन बात जब क्रिकेट के रिकॉर्ड की हो तो दिलचस्पी और बढ़ जाती...
क्रिकेट: ट्रक ड्राइवर ने तोड़ा रिचर्ड्स का 33 साल पुराना रिकॉर्ड, जड़े 40 छक्के

ऐसे तो रिकॉर्ड बनते ही हैं टूटने के लिए। लेकिन बात जब क्रिकेट के रिकॉर्ड की हो तो दिलचस्पी और बढ़ जाती है। दक्षिण ऑस्ट्रेलिया स्थित पोर्ट ऑगस्टा का एक ट्रक ड्राइवर इन दिनों चर्चा में है। 33 साल के जोस डंस्टन ने सर विव रिचर्ड्स का 33 साल पुराना रिकॉर्ड जो तोड़ डाला है।

डंस्टन ने 40 छक्कों के साथ 307 रनों की शानदार पारी खेली है। इसे लेकर खुद डंस्टन ने कहा, “मैं खुद हैरान हूं, ईमानदारी से मैंने तिहरा शतक ठोक डाला।”

27 ओवर में 307 रन

35-35 ओवरों के एक घरेलू मुकाबले में डस्टन ने 27 ओवर के भीतर ही 307 रनों की नायाब पारी खेली। डंस्टन की इस पारी की सहायता से उनकी टीम ने कुल 354 रन बना डाले। डंस्टन ऑगस्टा क्रिकेट एसोसिएशन बी ग्रेड मुकाबले में वेस्ट ऑगस्टा की तरफ से खेल रहे थे। सेंट्रल स्टार्लिंग टीम के खिलाफ उन्होंने यह कीर्तिमान स्थापित किया है।

वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें, तो टीम के कुल स्कोर में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज रिचर्ड्स के नाम है। 1984 में रिचर्ड्स ने इंग्लैंड के विरूद्ध ओल्ड ट्रैफर्ड में 189 रन बनाए थे, जबकि उनकी टीम का स्कोर 272/9 था। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad