Advertisement

महिला से बदसलूकी मामले में अमित मिश्रा गिरफ्तार, जमानत मिली

एक महिला के साथ कथित बदसलूकी और गाली गलौच करने के मामले में क्रिकेटर अमित मिश्रा को आज बेंगलुरू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। करीब तीन घंटे की कड़ी पूछताछ के बाद मिश्रा की गिरफ्तारी हुई लेकिन बाद में उन्‍हें जमानत पर रिहा कर दिया गया ।
महिला से बदसलूकी मामले में अमित मिश्रा गिरफ्तार, जमानत मिली

इस महिला ने पिछले महीने बेंगलुरू के एक होटल में उसके साथ मारपीट और अपशब्‍द के आरोप लगाते हुए मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस उपायुक्त (मध्य) संदीप पाटिल ने बताया कि मिश्रा को गिरफ्तार किया गया था और बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। पुलिस ने पिछले महीने महिला की शिकायत पर उन्हें समन जारी किया था जिसके बाद आज मिश्रा उसके समक्ष उपस्थित हुए। इस लेग स्पिनर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच के लिये भारतीय टीम में रखा गया है। 

हालांकि इससे पहले खबर आई थी कि अमित मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज करने वाली महिला ने शिकायत वापस लेने का फैसला किया है। महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि वह मिश्रा की अनुपस्थिति में उसके कमरे में चली गई थी। उसी समय मिश्रा भी वहां पहुंच गए और दोनों के बीच इसके बाद तीखी बहस हुई। महिला ने आरोप लगाया कि क्रिकेटर ने उसके साथ मारपीट और गाली गलौच की। मिश्रा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354  (महिला के खिलाफ मारपीट या आपराधिक बल प्रयोग) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad