भारतीय स्टार क्रिकेटर शिखर धवन को विदेशी पक्षियों को दाना खिलाना के मामले में वाराणसी प्रशासन ने नाविक को बलि का बकरा बना दिया है। वाराणसी प्रशासन ने उनके नाविक के खिलाफ कार्रवाई की है जिसमें उसके नाव चलाने पर तीन दिन का बैन लगा दिया है। हालांकि धवन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
वाराणसी के जिला मजिस्ट्रेट कौशल राज शर्मा ने एएनआई को बताया कि बर्ड फ्लू के बढ़ते मामलों के दौरान प्रशासन के दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने वाले नाविकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि शिखर धवन पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाएगी।
राज शर्मा ने कहा 'जानकारी मिली थी की कुछ नाविक प्रशासन के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं। उनकी नावों पर पर्यटक पक्षियों को खिला रह हैं। इसलिए इन नाविकों की पहचान की जा रही है। पर्यटकों को आमतौर पर ऐसी चीजों के बारे में पता नहीं होता इसलिए उनपर कार्रवाई नहीं की जा रही है।'
धवन ने पक्षियों को दाना खिलाते वक्त अपने इंस्टाग्राम में फोटो पोस्ट की थी जिसमें लिखा था कि 'Happiness is feeding birds' अपनी वाराणसी यात्रा के दौरान शिखर गंगा आरती में शामिल हुए और बाबा विश्वनाथ के भी दर्शन किए और माथे पर चंदन भी लगाया। इसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है।