Advertisement

डीडीसीए की अनियमितताओं पर नकेल कसेगी दिल्ली सरकार

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में पिछले एक दशक से चल रही अनि‌यमितताओं और भ्रष्टाचार का दौर अब शायद खत्म होने की उम्मीद जगी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से क्रिकेटर गौतम गंभीर की मुलाकात के बाद सरकार ने दो सदस्यीय समिति गठित की है। वहीं, भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद, बिशन सिंह बेदी और आकाश लाल सरीखे क्रिकेट शुभचिंतकों ने भी प्रेस कांफ्रेंस कर डीडीसीए के खिलाफ हल्ला बोल दिया है।
डीडीसीए की अनियमितताओं पर नकेल कसेगी दिल्ली सरकार

पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी ने इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री केजरीवाल से भी मुलाकात की थी। दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि समिति में शहरी विकास और खेल विभाग के सचिव शामिल हैं। अधिकारी ने कहा, ‘दो सदस्यीय समिति को शनिवार तक मुख्यमंत्री को रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।’ सरकार ने यह कदम डीडीसीए में लगातार मिल रही अनियमितताओं की शिकायतें मिलने के बाद उठाया है। इस बीच क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी गुरुवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात की और माना जा रहा है कि उन्होंने इस मसले पर उनसे बात की। पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी ने डीडीसीए से जुड़े मसलों को लेकर हाल में केजरीवाल से मुलाकात की थी।

 भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 से 7 दिसंबर को चौथा और अंतिम टेस्ट मैच दिल्ली में ही खेला जाना है। लेकिन यदि डीडीसीए 17 नवंबर तक निर्धारित मानक नहीं पूरा कर पाता है तो यह मैच पुणे में खेला जा सकता है। राज्य सरकार डीडीसीए से मनोरंजन कर के रूप में 24 करोड़ रुपये वसूलना चाहती है और इसके लिए उसे 24 घंटे की मोहलत दी गई है।’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad