मुंबई इंडियंस की टीम ने इंदौर में किंग्स इलेवन पंजाब के 199 रन के विशाल लक्ष्य को 27 गेंद रहते हासिल कर जीत दर्ज की थी। मैथ्यूज ने मैच के बाद कहा, मुंबई की टीम काफी अच्छा क्रिकेट खेल रही है और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ भी यही रहा। हम निश्चित रूप से उन्हें हरा सकते हैं और हमारे पास ऐसा करने के लिये हुनर और ताकत मौजूद है।
मुंबई की छह मैचों में यह लगातार पांचवीं जीत थी, जिससे टीम तालिका में वह शीर्ष पर पहुंच गयी है। वहीं दूसरी ओर दिल्ली की टीम पांच मैचों में तीन हारकर जूझ रही है।
मैथ्यूज ने कहा, अगर आप मुंबई के पिछले पांच-छह मैचों को देखो तो वे शानदार फार्म में हैं, भले ही ये मुकाबले घरेलू या दूसरी टीम के मैदान पर हों। यह मुश्किल काम है लेकिन हमारे पास ऐसा करने के लिये ताकत मौजूद है। बस हमें क्लिक करने की जरूरत है। भाषा