Advertisement

जानिए, आईपीएल में आठ सालों में जो नहीं हुआ वो कल हुआ

आईपीएल में जो पिछले आठ सालों से नहीं हुआ, वह शनिवार को हो गया। चमत्‍कारिक महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में यह पहली बार हुआ जब उनकी टीम प्ले ऑफ में पहुंचने से पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
जानिए, आईपीएल में आठ सालों में जो नहीं हुआ वो कल हुआ

2008 से लेकर 2015 तक धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान रहे और आठों संस्करण में हर बार टीम का शानदार प्रदर्शन रहा। आठ में से छह बार उन्होंने टीम को फाइनल तक पहुंचाया जिसमें दो बार चेन्नई ने आईपीएल की ट्रॉफी हासिल की और दो बार सेमीफाइनल तक पहुंची। यह पहली बार हुआ जब आईपीएल में धोनी की कप्तानी में कोई टीम नॉक आउट स्टेज तक पहुंचने से पहले ही बाहर हो गई। ईडन गार्डन मैदान पर खेले गए मैच में पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स को आठ विकेट से जीत हासिल हुई। टॉस जीतने के बाद पुणे सुपरजाइंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जब 17.4 ओवरों में छह विकेट पर 103 बनाए तब बारिश शुरू हो गई और करीब ढाई घंटे के बाद जब मैच शुरू हुआ तब  कोलकाता को जीतने के लिए 9 ओवरों में 66 रन का टारगेट दिया गया। कोलकाता की टीम सिर्फ पांच ओवर में दो विकेट पर 66 बनाकर मैच जीत गई। कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से युसूफ पठान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों पर 37 रन बनाए। पुणे की तरफ से कप्तान महेंद्र सिंह धोनी काफी स्लो बल्लेबाजी करते हुए पाए गए। धोनी 22 गेंद खेलते हुए सिर्फ 8 रन बना पाए। इस जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स 14 अंकों के साथ अच्छे रन रेट की वजह से अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई। वहीं पुणे छह अंकों के साथ आईपीएल से बाहर हो गई।  पुणे को खेलने के लिए और दो मैच बचे हुए हैं लेकिन अगर पुणे यह दो मैच जीत भी जाती है तब भी नॉक आउट स्टेज तक नहीं पहुंच पाएगी।  अंक तालिका में  सन राइजर्स हैदराबाद 14 अंकों के साथ सबसे ऊपर है, दूसरे स्थान पर 14 अंकों  के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स , तीसरे स्थान  पर 14 अंकों के साथ गुजरात लायंस है और चौथे स्थान पर 12 अंकों के साथ दिल्ली डेयरडेविल्स है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad