10 सीजन में सात फायनल खेलने का करिश्मा इससे पहले आज तक कोई भी खिलाड़ी आईपीएल इतिहास में नहीं कर पाया है।
पुणे की जीत में गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर ने भी बेहतर योगदान दिया। सुंदर ने 4 ओवरों में महज 16 रन देकर मुंबई इंडियन के 3 अहम विकेट झटके। इस वजह से उनको आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र में मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला। सुंदर की उम्र अभी महज 17 साल 223 दिन है। इससे पहले कामरान खान ने 18 साल 44 दिन में मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीता था।
राइजिंग पुणे सुपरजाइंटस ने मुंबई इंडियंस को उसके घरेलू मैदान वानखेड़े पर हराकर आईपीएल 2017 के फाइनल पहुंचने वाली पहली टीम का गौरव हासिल किया।
पुणे की जीत में अजिंक्य रहाणे (56 रन), मनोज तिवारी (58) और एमएस धोनी ने बल्ले से अहम योगदान दिया। खासतौर से धोनी और तिवारी ने मिलकर अंतिम दो ओवरों में 41 रन ठोक डाले, जिनमें से 26 रन अकेले धोनी के रहे और यही निर्णायक साबित हुए। वैसे धोनी ने 26 गेंदों में कुल 40 रन ठोके, जिसमें 5 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। गेंदबाजी में वाशिंगटन सुंदर ने कमाल किया और मुंबई की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियन्स टीम 9 विकेट पर 142 रन ही बना सकी और 20 रन से मैच हार गई।