Advertisement

धोनी जिम्बाब्वे जाएंगे, विराट और रोहित को आराम

आईपीएल खत्म होने के तुरंत बाद 11 जून से शुरू हो रहे जिम्बाब्वे दौरे के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। विराट कोहली, रोहित शर्मा और शिखर ध्‍वन को आराम दिया गया है।
धोनी जिम्बाब्वे जाएंगे, विराट और रोहित को आराम

जिम्बाब्वे दौरे के बाद होने वाले वेस्टइंडीज दौरे के लिए भी टीम इंडिया का चयन किया गया है। जुलाई और अगस्‍त के दौरान वेस्‍टइंडीज के साथ चार टेस्‍ट मैचों की सीरीज में विराट कोहली कप्‍तानी करेंगे। टीम इंडिया जिम्बाब्वे के दौरे पर तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। कोहली सहित अन्‍य खिलाड़ियों को इसलिए आराम दिया गया है क्‍योंकि भारत को इस साल टेस्‍ट मैच ज्‍यादा खेलने ह्रैं। वन डे मैच कम खेलने हैं।

जिम्बाब्वे के लिए टीम इस प्रकार है :-
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), केएल राहुल, फैज फैजल, मनीष पांडे, करुण नायर, अंबाती रायुडू, ऋषि धवन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, बरिंदर सरन, मनदीप सिंह, केदार जाधव, जयदेव उन्नडकट, युजवेन्द्र चहल।

वेस्ट इंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया :-
विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा, आर. अश्विन, अमित मिश्रा, रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, स्टुअर्ट बिन्नी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad