Advertisement

ब्रिटिश सेना के लिए चैरिटी मैच खेलेंगे धोनी

भारत की वनडे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ब्रिटिश सेना की तरफ से गुरुवार को लंदन के ओवल मैदान पर होने वाले क्रिकेट फोर हीरोज टी20 क्रिकेट मैच में खेलेंगे।
ब्रिटिश सेना के लिए चैरिटी मैच खेलेंगे धोनी

हाल में भारतीय सेना की एलीट पैरा ब्रिगेड के साथ प्रशिक्षण पूरा करने वाले धोनी के अलावा उनके साथी क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, पाकिस्तान की टी20 टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी और दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स भी हेल्प फोर हीरोज एकादश टीम की तरफ से खेलेंगे जिसकी अगुवाई इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट निदेशक एंड्रयू स्टास करेंगे जबकि महान सर इयान बाथम इसके मैनेजर होंगे।

इस टीम का सामना शेष विश्व एकादश से होगा जिसमें ब्रैंडन मैकुलम, मैथ्यू हेडन, माहेला जयवर्धने और ग्रीम स्मिथ के अलावा न्यूजीलैंड के स्काट स्टायरिस और डेनियल विटोरी भी शामिल होंगे। इस टीम के कोच गैरी कस्टर्न और मैनेजर भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर होंगे।    मैच से पहले धोनी और अन्य खिलाडि़यों की यूनाईटेड किंगडम के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन और रक्षा मंत्री माइकल फैलन मेजबानी करेंगे। विश्व भर के क्रिकेटर बीमार, चोटिल और गंभीर से रूप से घायल ब्रिटिश सैनिकों और उनके परिवारों के समर्थन के लिए धन जुटाएंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad