Advertisement

क्रिकेट का श्रीनिवासन युग खत्म, आईसीसी अध्यक्ष पद से भी हटाया

एन श्रीनिवासन को आज आईसीसी अध्यक्ष पद से हटा दिया गया जब बीसीसीआई ने उनकी जगह अपने नव निर्वाचित अध्यक्ष शशांक मनोहर को अंतरराष्टीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के पद पर मनोनीत करने का फैसला किया। बीसीसीआई की 86वीं सालाना आम बैठक में गगन खोड़ा और एमएसके प्रसाद चयन समिति के नए सदस्य बनाने का फैसला किया गया है जबकि राजिंदर सिंह हंस और रोजर बिन्नी की जगह लेंगे। अनिल कुंबले की जगह सौरव गांगुली बीसीसीआई की तकनीकी समिति के अध्यक्ष होंगे।
क्रिकेट का श्रीनिवासन युग खत्म, आईसीसी अध्यक्ष पद से भी हटाया

पिछले साल जून में आईसीसी अध्यक्ष बने श्रीनिवासन का कार्यकाल अगले साल जून में खत्म होना था। उनकी जगह बाकी समय के लिये मनोहर आईसीसी अध्यक्ष रहेंगे। समझा जाता है कि श्रीनिवासन की जगह मनोहर को अध्यक्ष बनाने का फैसला एजीएम में लिया गया। मनोहर यदि आईसीसी बैठकों में भाग नहीं ले पाते हैं तो शरद पवार भारत के प्रतिनिधि होंगे।

बैठक में रवि शास्त्री का कद भी कम कर दिया गया है और उन्हें आईपीएल संचालन परिषद से हटाने का फैसला किया गया। संचालन परिषद में अब पांच ही सदस्य होंगे।  भारतीय क्रिकेट में श्रीनिवासन के दौर का भी अंत हो गया। उन्हें 2013 के आईपीएल स्पाट फिक्सिंग प्रकरण के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था। श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन को सट्टेबाजी के आरोपों का दोषी पाया गया था। अब श्रीनिवासन सिर्फ तमिलनाडु क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं। उनकी कंपनी इंडिया सीमेंट्स चेन्नई सुपरकिंग्स टीम की मालिक है जिसे आईपीएल से दो साल के लिए निलंबित कर दिया गया है। राजीव शुक्ला आईपीएल के अध्यक्ष बने रहेंगे।

 इसी बैठक में फैसला किया गया कि विशाखापत्तनम, रांची, इंदौर, पुणे और राजकोट पांच नए टेस्ट सेंटर बनाए जाएं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad