भारत के 309 रन के विशाल स्कोर से ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में जीत के साथ शृंखला का आगाज करेगी। लेकिन स्मिथ और बेली की आकर्षक शतकीय पारी ने भारतीय गेंदबाजी को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया। भारत की तरफ से आर. अश्विन ने 68 रन देकर दो विकेट झटके जबकि नवोदित गेंदबाज बीबी सरन ने 56 रन देकर तीन विकेट लिए।
रोहित शर्मा और विराट कोहली को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज विदेशी पिच पर सफल नहीं हो पाया जबकि स्मिथ और बेली को छोड़कर ऑस्ट्रेलिया के सभी बल्लेबाजों का भी यही हाल रहा। इस मैच में सिर्फ बल्लेबाजों के ही बल्ले चले, गेंदबाजों की न तो फिरकी चली और न ही तेज, सीम गेंदबाजी।