Advertisement

सिर्फ यार्कर फेंककर ही सफल गेंदबाज नहीं बन सकता : बुमराह

भारत के अंतिम ओवरों के विशेषज्ञ जसप्रीत बुमराह जानते हैं कि सिर्फ प्रभावशाली यार्कर गेंदबाजी करना ही उनका एकमात्र हथियार नहीं बन सकता। गुजरात और बंगाल के बीच होने वाले रणजी मैच से पहले भारत के सीमित ओवरों के विशेषज्ञ बुमराह ने पीटीआई से कहा, आप सिर्फ यार्कर गेंदबाजी करके ही सफल नहीं हो सकते। कोई भी छह में से छह यार्कर नहीं फेंक सकता। इसलिये आपको अपनी रफ्तार का मिश्रण करना होगा। आपको बाउंसर फेंकने होंगे, रफ्तार का मिश्रण करना होगा। अभ्यास में मैं सिर्फ यार्कर गेंदबाजी नहीं करता।
सिर्फ यार्कर फेंककर ही सफल गेंदबाज नहीं बन सकता : बुमराह

बाईस वर्षीय बुमराह सीमित ओवरों की टीम में महेंद्र सिंह धोनी की पहली पसंद होते हैं, उन्होंने आठ वनडे और 21 टी20 अंतरराष्टीय मैच खेले हैं। उन्होंने कहा कि यार्कर उनके लिये गुडलेंथ गेंद की तरह है। इस तेज गेंदबाज ने खुलासा किया, ऐसा नहीं है। मैं अंतिम ओवरों की गेंदबाजी का अभ्यास करता हूं। यार्कर लेंथ गेंद फेंकने की तरह ही है। जितना तुम ज्यादा फेंकोगे, उतना ही बेहतर तुम बनते जाओगे। मैंने गुजरात और मुंबई इंडियंस के लिये यार्कर गेंदबाजी की है। इससे पहले मैं टेनिस गेंद से क्रिकेट खेलता था। मैं नहीं जानता लेकिन यह इसका एक कारण हो सकता है। मैं अभ्यास करता हूं। मैं डेथ गेंदबाजी को भी उचित समय देता हूं।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad