Advertisement

भावनाओं में बह गया था, माफी मांगता हूं : स्मिथ

आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ संपन्न टेस्ट श्रृंखला के दौरान भावनाओं में बहने के लिये माफी मांगी और कहा कि कई बार वह अपनी ही दुनिया में खोये हुए थे।
भावनाओं में बह गया था, माफी मांगता हूं : स्मिथ

स्मिथ ने कहा,  कई बार मैं अपनी ही दुनिया में गुम था और भावनाओं में बह गया। मैं उसके लिये माफी मांगता हूं।

श्रृंखला के दौरान कई विवाद देखने को मिले जिनमें स्मिथ का ब्रेन फेड प्रमुख है जब वह डीआरएस फैसला लेते समय ड्रेसिंग रूम की ओर ताकते नजर आये। इसके बाद दोनों टीमों के खिलाडि़यों में भी कई बार बहस देखने को मिली।

स्मिथ ने हालांकि श्रृंखला हारने के बाद भारत की तारीफ की। उन्होंने कहा ,यह मेरी सर्वश्रेष्ठ श्रृंखलाओं में से एक थी। भारत को जीत का श्रेय जाता है जो बेहतरीन टीम है खासकर अपनी सरजमीं पर।

उन्होंने कहा , आस्ट्रेलिया के लिये यह सबसे कठिन हालात थे। मुझे फख्र है कि हम भारत को चुनौती देने में कामयाब रहे। कइयों ने हमें नकार दिया था और कहा था कि भारत 4-0 से जीतेगा। मुझे अपनी टीम के प्रदर्शन पर गर्व है।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad