Advertisement

इंडिया vs इंग्लैंड चौथा टेस्ट :121 रन पर भारत की आधी टीम आउट

इंडिया और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा और आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम...
इंडिया vs इंग्लैंड चौथा टेस्ट :121 रन पर भारत की आधी टीम आउट

इंडिया और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा और आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। दूसरे दिन भारतीय टीम ने 6 विकेट गंवाकर 190+ रन बना लिए हैं। फिलहाल, ऋषभ पंत और वॉशिंगटन सुंदर क्रीज पर हैं। पंत ने करियर की 7वीं टेस्ट फिफ्टी लगाई। वहीं, इंग्लैंड ने पहली पारी में 205 रन बनाए। 

ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जैक लीच ने उन्हें ओली पोप के हाथों कैच आउट कराया।

बता दें कि रोहित शर्मा 49 रन बनाकर बेन स्टोक्स की बॉल पर एलबीडब्ल्यू हुए। हालांकि उन्होंने टेस्ट चैम्पियनशिप में अपने हजार रन पूरे कर लिए हैं। यह कामयाबी हासिल करने वाले वे अजिंक्य रहाणे के बाद दूसरे भारतीय हैं। फिलहाल, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन 1675 रन के साथ टॉप पर काबिज हैं।

भारतीय टीम की शुरुआत आज बेहद खराब रही। भारतीय टीम ने दूसरे दिन 1 विकेट पर 24 रन से आगे खेलना शुरू किया। टीम 17 रन ही जोड़ सकी थी कि 2 बड़े विकेट गंवा दिए। पहले चेतेश्वर पुजारा 17 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हुए। उन्हें स्पिनर जैक लीच ने सीरीज में चौथी बार आउट किया। इसके बाद कप्तान विराट कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उन्हें तेज गेंदबाज बेन स्टोक्स ने विकेटकीपर बेन फोक्स के हाथों कैच आउट कराया।

वहीं 80 रन पर टीम इंडिया को चौथा झटका लगा। अजिंक्य रहाणे 27 रन बनाकर जेम्स एंडरसन की बॉल पर आउट हुए। स्टोक्स ने उनका कैच लिया। रहाणे ने रोहित के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी की।

टीम इंडिया की पहली पारी में शुरुआत बेहद खराब रही। मैच के पहले दिन ओपनर शुभमन गिल लगातार 5वीं पारी में नाकाम रहे। पारी के पहले ओवर की तीसरी बॉल पर शुभमन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। जेम्स एंडरसन ने उन्हें एलबीडब्ल्यू किया।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad