Advertisement

IND vs SA T20 Series: अफ्रीका के लिए कोहली-रोहित को आराम; केएल राहुल कप्तान, टीम में जाने किसे मिली जगह

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम की कप्तानी केएल...
IND vs SA T20 Series:  अफ्रीका के लिए कोहली-रोहित को आराम; केएल राहुल कप्तान, टीम में जाने किसे मिली जगह

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम की कप्तानी केएल राहुल को सौंपी गई है और ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है।  रोहित शर्मा-विराट कोहली जैसे सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है।

टीम में कई बड़े नामों की वापसी हुई है, जिसमें हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल जैसे नाम शामिल हैं। आईपीएल में दमदार प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों का भी ध्यान रखा गया है।लखनऊ सुपर जाएंट्स के शानदार गेंदबाज आवेश खान, सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई और हर्षल पटेल को भी जगह मिली है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 जून से टी20 सीरीज खेली जाएगी। पहला मुकाबला दिल्ली में खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा मैच कटक में 12 जून को, तीसरा मुकाबला 14 जून को और चौथा मुकाबला 17 जून को, सीरीज का आखिरी मैच 19 जून को बैंगलोर में आयोजित होगा। इसके बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगी।

ये है भारत की टी20 टीम - केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad