Advertisement

मुंबई टेस्ट में भारत की शानदार जीत, न्यूजीलैंड को 372 रन से हराया

भारत ने मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड को 372 रन से मात दे कर दो मैचों की श्रृंखला 1-0 से अपने नाम कर ली...
मुंबई टेस्ट में भारत की शानदार जीत, न्यूजीलैंड को 372 रन से हराया

भारत ने मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड को 372 रन से मात दे कर दो मैचों की श्रृंखला 1-0 से अपने नाम कर ली है। टेस्ट क्रिकेट में भारत की यह रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत है।

इस मैच में भारत की तरफ से अश्विन और जयंत ने 4-4 विकेट अपने नाम करने का कारनामा किया है। आज चौथे दिन जयंत यादव ने कमाल किया और 4 विकेट लेकर तहलका मचा दिया।

इस बड़ी जीत के साथा ही भारत ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से जीत ली है। वहीं न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिशेल 60 रन की पारी के साथ शीर्ष स्कोरर रहे।

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रा हो गया था। इसकी प्रकार मुंबई टेस्ट मैच कई मायनों में ऐतिहासिक रहा है। एक ओर जहां पूरे मैच में भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड पर हावी रही वहीं दूसरी ओर स्पिनर एजाज पटेल ने पारी में 10 विकेट लेकर इस मैंच को इतिहास के पन्नों पर दर्ज करा दिया।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad